Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रिलायंस समूह ने सिंघवी के खिलाफ दायर किया 5000 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा

नई दिल्ली
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस समूह ने कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी के खिलाफ गुजरात उच्च न्यायालय में पांच हजार करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है। कंपनी से जुडे़ करीबी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

 यह मुकदमा सिंघवी द्वारा बार-बार गलत और अपमानजनक बयान देने के कारण दायर किया गया है। इसपर सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी के प्रवक्ता इस पर टिप्पणी देने के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके। उल्लेखनीय है कि सिंघवी ने 30 नवंबर को कहा था, 50 कंपनियों के पास बैंकों का 8.35 लाख करोड़ बकाया है और इनमें से गुजरात की तीन कंपनियों रिलायंस (अनिल अंबानी समूह), अडानी और एस्सार के पास तीन लाख करोड़ रुपये बाकी हैं।

बाद में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था कि सिंघवी का बयान गलत और अपमानजनक है। प्रवक्ता ने कहा था कि सिंघवी के खिलाफ कंपनी पांच हजार करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेगी।

Spread the love