Monday, September 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका सीरीज जीत सकता है भारत: कुंबले

बेंगलुरु
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में में टेस्ट सीरीज जीत सकती है।
कोई भी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत पायी है लेकिन कुंबले को भरोसा है कि कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस बार इतिहास रच सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से हो रही है।

बेंगलुरु में एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में कुंबले ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि मौजूदा भारतीय टीम बेशक साउथ अफ्रीका में इतिहास रच सकती है।’

कुंबले ने इसके साथ ही विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी की तारीफ भी की। इतना ही नहीं उन्होंने कोहली की कमान में टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि कोहली की कप्तानी वाली टीम में यह हासिल करने की क्षमता है। वह अभी तक किए अच्छे काम को आगे बढ़ा सकते हैं।’

Spread the love