Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पंचांग: 25 दिसंबर 2017

Anil kumar sukla (mahso)
राष्ट्रीय मिति पौष 04 शक संवत् 1939 पौष शुक्ल सप्तमी सोमवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 11 रवि उल आखिर 06 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 25 दिसंबर सन् 2017 ई०। उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु।राहुकाल प्रातः 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक सप्तमी तिथि अर्धरात्रोत्तर 2 बजकर 43 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि का आरंभ, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 9 मिनट तक उपरांत उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र का आरंभ, सिद्धि योग प्रातः 7 बजकर 25 मिनट तक उपरांत वरीयान योग का आरंभ।
गर करण अपराह्न 2 बजकर 25 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा सायं 6 बजकर 52 मिनट तक कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा। आज ही क्रिसमस डे, भद्रा प्रारंभ अर्धरात्रोत्तर 2 बजकर 43 मिनट, श्री गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती।

Spread the love