Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

तत्काल’ बुकिंग हेराफेरी में CBI कर्मी अरेस्ट

नई दिल्ली: तत्काल रेल टिकट बुकिंग में बड़े पैमाने पर की जा रही हेराफेरी में सीबीआई ने बुधवार को अपने ही प्रोग्रामर अजय गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। एक दलाल को भी पकड़ा गया है। सीबीआई में आने से पहले अजय रेलवे में काम करता था। वह एक सॉफ्टवेयर से तत्काल टिकट बुकिंग में गड़बड़ी करता था। अजय का जाल 14 शहरों में फैला था। छापे में 90 लाख रुपये नकद, करोड़ों के जेवर और तकनीकी सामान जब्त हुए हैं।

Spread the love