Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

मुंबई
मालाड पुलिस ने 27 वर्षीय एक युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में उसके 24 वर्षीय एक दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम सागर सापकाल है, जो मालाड की भेंडी चॉल का रहने वाला है, जबकि पीड़ित भी उसी इलाके में रहता है।पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि सागर से उसकी 6 महीने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर दोनों के बीच इधर-उधर की बातों के अलावा अश्लील बातें भी होती रहती थीं। बुधवार को वह घर में अकेला था। सागर अचानक उसके घर आया और उसको चाय पिलाने के लिए कहा। युवक चाय बनाकर लाया। थोड़ी देर बाद सागर ने उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जब युवक ने सागर की बात मानने से इनकार कर दिया, तो सागर ने उस पर लोहे की रॉड एवं लात-मुक्के से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पीड़ित युवक को नजदीक के जान्हवी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़ित के सिर पर सात टांके आए हैं।
परिजन के अनुसार, सागर बदमाश किस्म का लड़का है। उसके खिलाफ पुलिस में दो और भी मामले दर्ज हैं, जबकि पीड़ित युवक एक स्कूल में चपरासी का काम करता था। वेतन कम होने की वजह से उसने काम छोड़ दिया और घर में ही रहने लगा। इस दौरान, उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए सागर से हो गई और सागर ने उसका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की। डीसीपी विक्रम देशमाने के अनसुार, ‘आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज कर मालाड पुलिस जांच में जुटी है। घटना के बाद से पीड़ित युवक के परिजन खौफजदा हैं। उन्हें अस्पताल में भी सागर द्वारा हमला किए जाने का अंदेशा है।

Spread the love