Sunday, July 6metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

लापता महिला का शव मिला

विरार: अर्नाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कलंब स्थित पाटीलपाडा से 10 दिन पहले लापता हुई महिला का शव पुलिस ने राजोड़ी स्थित समुद्र किनारे से बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, यमुना संतोष वाघ को परिजन 10 दिन से तलाश रहे थे। बुधवार को उसका शव सड़ी अवस्था में राजोड़ी स्थित सरवेश रिसॉर्ट के पास समुद्र किनारे मैन्ग्रोव की झाड़ियों में मिला।

Spread the love