Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राशिफल, 5 जनवरी 2018

मेष
अपनी सक्रियता को योजना तक ही सीमित रखें. दूसरों के प्रति सहयोग करने पर आपको सफलता मिलेगी. पार्टनर पर अपनी बात मानने के लिए दबाव न डाले. पार्टनरशिप या रिश्तों के लेकर आपके मन में किसी प्रकार की चिंता है तो उसका हल निकल सकता है. जल्दी और हड़बड़ी में कोई कार्य न करें. फैसला सोच समझकर लें.

वृषभ
कोई नई योजना आपके मन में चल रही है तो उसके लिए थोड़ा बहुत बदलाव करने की आवश्यकता आपको होगी. जो सूचना मिले उसका लेखा जोखा रखें. खर्चा बढ़ सकता है. यात्रा आपको करनी पड़ सकती है. बिजनेस से कुछ दबाव आप पर हो सकता है. अपने पार्टनर को लेकर आप थोड़े तनाव में आ सकते हैं.

मिथुन
आपके लिए दिन शुभ रहेगा. आप जो भी काम करोगे उसमें लोग मददगार साबित होंगे. रचनात्कम कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, पुरानी समस्या सुलझने के संयोग हैं. अधिकारियों के सामने आपकी ईमेज बनेगी. आपको कार्यक्षेत्र में अनुकूल फल की प्राप्ति का उत्तम संयोग बन रहा है.

कर्क
धैर्य से काम करें और समय का ध्यान रखें. आपके दिमाग में एक समय में बहुत से बाते रहेंगी. जल्दबाजी के कारण आपके बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं. इसलिए जल्दबाजी में कोई भी निर्णय करने से आप बचें.

सिंह
पैसा निवेश करने के लिए कोई शानदार योजना आपके सामने आ सकती है. दिनभार आप काफी व्यस्त रहेंगे. किसी नजदीकी व्यक्ति के बारे में अचानक सूचना मिल सकती है. आप कार्यक्षेत्र में जरूरी सुधार करने के बारे में विचार कर लें. नौकरी धंधा अच्छा चलेगा. आपके लिए धन लाभ का उत्तम योग बना हुआ है. इसका लाभ आपको लेना चाहिए.

कन्या
पैसों के मामलों में समझदारी वाला फैसला आप कर सकते हैं. अच्छे लोगों के साथ रह सकते हैं. कुछ लोगों से सहयोग मिलेगा. आप व्यस्त रहेंगे. कामकाज में कुछ लोग नया-नया आईडिया शेयर कर सकते हैं. इसका फायदा भी आपको मिल सकता है. आप खर्चों से बचे.

तुला
खुद पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे तो सफल हो जाएंगे. कुछ मामलों में नई शुरुआत जैसी स्थिति बन सकती है. पैसों के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. कुछ मामलों में नई शुरुआत करने जैसी स्थिति बन सकती है. कई फैसले आप लेने वाले हैं उसमें सफलता मिलेगी. यदि कोई रिश्तों का प्रश्ताव आने वाला है तो उसमें भी सफलता का संयोग बन रहा है.

वृश्चिक
आज आप अपनी उम्मीदों पर भरोसा रखें. नए दोस्त मिलेंगे, इनसे नई चीजें सीख सकते हैं. कानून से जुड़े मामलों में अच्छी पहल और सौदे कर सकते हैं. आज आप अपना पुराना काम जल्दी निपटा कर नए काम पर ध्यान देंगे. परिवार का साथ आपको मिलेगा. भाई बंधु आपके कार्यक्षेत्र में आपको सपोर्ट करेंगे.

धनु
आज जो भी करना चाहते हैं उसे दिमाग में रखें. आपकी योजनाएं पूरी हो सकती है. आपको सामाजिक जीवन में सुधार शुरू हो जाएगा. सफलता और पद की ईच्छा रहेगी. आपकी कोशिश रहेगी कि अपने दायरे में अच्छी छाप छोड़ी जाए. अच्छे काम करने जा रहे हैं तो उसमें सफलता अवश्य मिलेगी.

मकर
उदासी और सुस्ती के दौर से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे. आपकी अपेक्षाए जल्द ही पूरी होने वाली हैं. नए दोस्त बनाने का मौका मिल सकता है. किसी भी समस्या पर घबराए नहीं. सोचे हुए काम पूरे करवाने में लोगों की मदद आपको अवश्य ही प्राप्त होने वाली है.

कुंभ
बड़ी और नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. उच्चाधिकारी आपको पसंद करने लगेंगे. जीवन में कुछ सकारात्म बदलाव लाने की कोशिश करेंगे. बहुत से काम आपके पूरे हो सकते हैं. आपकी आय बढ़ने वाली है. कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटे भी अपने आप खत्म होने वालीं हैं.

मीन
ज्यादातर काम अपने आप पूरे होते जाएंगे. जिस महत्वपूर्ण मौके का आप इंतजार कर रहे हैं वो आज मिल सकता है. भावनात्मक मोड़ पर आप लगभग संतुष्ट रहेंगे.पैसों की स्थिति में सुधार के कुछ अवरस बन रहे हैं. नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. धन लाभ के पूरे-पूरे योग बन रहे हैं.

Spread the love