Tuesday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महिला का मंगलसूत्र छीना

विरार : विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पूर्व स्थित आरजे नाका पर शुक्रवार की सुबह पैदल जा रही एक 28 वर्षीय महिला के गले से बाइक सवार लुटेरों ने 55 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया। लुटेरे फरार हैं। विरार पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, विरार के फुलपाडा स्थित समृद्धि निवास में रहने वाली पूजा सुहास आग्रे वसई में नौकरी करती है। शुक्रवार की सुबह 9 बजे वह काम पर जाने के लिए विरार स्टेशन पैदल जा रही थी, तभी यह घटना घट गई।

Spread the love