पालघर : जिले के डहाणु पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पटेलपाडा स्थित अक्षय धाम निवासी संजय मोरेश्वर राऊत के घर अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े चोरी कर ली। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 12 हजार रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये कीमत के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 380, 457, 454 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।