Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ब्याज को लेकर चली गोली

कल्याण: डोंबिवली के मानपाडा पुलिस ठाणे के अंतर्गत एक व्यवसायी पर गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार, हमला पैसे के लेन-देन को लेकर किया गया। इस मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। नांदिवली गांव के रहने वाले गीतेश पाटिल ब्याज पर पैसा देते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले आगासन गांव के रहने वाले महेंद्र खोत को साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। समय पर पैसे न लौटाने पर दोनों में झगड़ा हो गया और खोत ने 20-25 लोगों के साथ आकर गीतेश के घर पर तोड़-फोड़ और गोलीबारी की। हालांकि हमले में गीतेश बाल-बाल बच गया।

Spread the love