Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पश्चिम रेलवे ने वसूला 7.33 करोड़ जुर्माना

मुंबई
पश्चिम रेलवे ने दिसंबर 2017 में मुंबई में बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इसके परिणामस्वरूप बिना बुक किए गए सामान के प्रकरणों सहित बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा के लगभग 1 लाख 83 हजार मामले पकड़े गए। इन मामलों से 7.33 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.45 प्रतिशत अधिक हैं।इस अभियान के तहत 758 भिखारियों तथा अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर कर जुर्माना वसूल किया गया तथा 85 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार, दिसंबर 2017 के दौरान, दलालों तथा असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध पश्चिम रेलवे ने 236 जांचें की।

इनके परिणामस्वरूप 250 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना प्राप्त किया गया। दिसंबर, 2017 के दौरान, सुरक्षिणी दस्ते ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के 49 स्कूली बच्चों को उपनगरीय ट्रेनों के महिला डिब्बों में सफर करते हुए पाया, जिन्हें वहां से हटाया गया।

Spread the love