Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दादर स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, लोकल सेवा बाधित

मुंबई
मुंबई की सेंट्रल लाइन ट्रेन सेवा के दादर स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन में आग लग गई। यात्रियों से भरी हुई ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से कई घंटों तक सेवा बाधित रही। इस दौरान किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की वजह से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और धुएं के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई। हालांकि, ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दादर स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से ठाणे जाने वाली ट्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही उस पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल लाइन पर चलने वाली ट्रेन के प्लैटफॉर्म 1 पर खराब होने की वजह से संचालन काफी देर बाधित रहा। स्टेशन पर आने वाली दूसरी गाड़ियों के रास्ते बदले गए। सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें काफी देरी से भी चल सकीं। दादर स्टेशन पर प्लैटफॉर्म 1 का संचालन बंद कर यात्रियों को प्लैटफॉर्म 4 पर भेजा गया। लोकल ट्रेन में आई खराबी की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना भी नहीं है।

Spread the love