Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

जम्मू-कश्मीर: भीमबेर और मंजाकोट सेक्टर में पाक की तरफ से भारी गोलाबारी, 3 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू
सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई है। रविवार को भीमबेर गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में 3 जवान शहीद हो गए जबकि 2 जवान घायल हुए हैं। सेना के जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। उधर, नियंत्रण रेखा के तमाम इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।इससे पहले रविवार सुबह नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ जिले में भारतीय सेना की अग्रिम पोस्ट पर भारी गोलाबारी की गई। वहीं रविवार शाम भीमबेर गली सेक्टर के साथ ही राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की गई।
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन जारी है। रविवार को पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में रविवार सुबह करीब 11 बजे से गोलाबारी शुरू हुई। पाकिस्तान की ओर से शाहपुर में भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर मोर्टार दागे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से शाहपुर में 182 और 120 एमएम के मोर्टार दागने के साथ-साथ ऑटोमैटिक मशीन गन से भारी गोलाबारी की गई है। हालांकि अब तक इस गोलाबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी से सटे इलाकों में लगातार गोलबारी का मुद्दा जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी उठा था और इसे लेकर खूब हंगामा भी हुआ था। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए घेरने की कोशिश की थी।

Spread the love