Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बर्खास्त मौलाना नदवी बोले, ‘उनके साथ नहीं रह सकता जो लड़ाई और दंगा चाहते हैं’

हैदराबाद
कोर्ट के बाहर बातचीत के जरिए अयोध्या विवाद की सुलह का फॉर्म्युला बताने वाले मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। एक ओर जहां बोर्ड का दावा है कि मौलाना नदवी की बर्खास्तगी की गई है वहीं दूसरी ओर मौलाना नदवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बोर्ड से अलग होने का फैसला खुद किया है। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम से पूर्व मौलाना नदवी ने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर से मुलाकात करते हुए उन्हें अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए फॉर्म्युला दिया था। बोर्ड के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत में मौलाना नदवी ने कहा, ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली बैठक के बाद मैंने खुद इससे अलग होने का फैसला किया है।’ सलमान नदवी के कहा ‘मैंने ऐलान किया कि मैं उन लोगों के साथ नहीं हूं लड़ाई और दंगा चाहते हैं बल्कि मैं उन लोगों के साथ हूं जो भाईचारा चाहते हैं और साथ ही यह भी चाहते हैं कि बातचीत से इस मसले को हल कर दिया जाए। हमारी अगली बैठक अयोध्या में होगी और तमाम साधु-संतों के साथ इस फैसले को आगे बढ़ाया जाएगा।’

Spread the love