Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और छेड़छाड़ के प्रयास में पांच को पकड़ा

पालघर: मुंबई के पालघर में नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उससे छेड़छाड़ की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को वसई इलाके में बाइक सवार आरोपियों ने आठवीं की छात्रा को उस समय रोकने की कोशिश की जब वह स्कूल जा रही थी.
जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक आरोपी ने उसके गले पर चाकू रख दिया और दूसरे ने उसे खींचने की कोशिश की. बहरहाल, लड़की किसी तरह उनसे खुद को बचा वहां से भागने में कामयाब रही. कुछ राहगीरों ने उन्हें फटकार भी लगाई और फिर वे अपने वाहन पर वहां से फरार हो गए. शिकायत के आधार पर वसई में मणिकपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मणिकपुर पुलिस निरीक्षक अनिल पाटील ने बताया कि दो आरोपियों जिनकी उम्र 17 वर्ष है उन्हें हिरासत में लिया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 354 और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी लड़की का स्कूल जाते समय पीछा कर चुके हैं.

Spread the love