Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राहुल गांधी मेरे ‘नेता’ नहीं, राजनीति में आएं प्रियंका गांधी, हार्दिक पटेल

मुंबई
गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के साथ जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार करने वाले पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष को अपना ‘नेता’ नहीं मानते है। उन्होंने राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 25 साल का हो जाने के बावजूद वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हार्दिक ने यह भी माना कि उनकी गर्लफ्रेंड है। पटेल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं व्यक्तिगत स्तर पर राहुल गांधी को पसंद करता हूं लेकिन उन्हें नेता नहीं मानता हूं क्योंकि वह मेरे नेता नहीं हैं।’ बता दें, पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल और राहुल गांधी ने पूरे राज्य में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया था। हार्दिक ने दावा किया कि कांग्रेस ने अगर उनके आंदोलन का ‘पूरी क्षमता से समर्थन’ किया होता तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात्र 66 सीटें मिलतीं न कि 99। बता दें, गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 77 सीटें ही मिलीं थीं।

पटेल ने कहा, ‘गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के पूरे संख्या बल को देखकर मुझे बहुत आनंद आता है। अब गुजरात के कांग्रेस विधायक विधानसभा में पूरे आत्मविश्वास के साथ जनता की आवाज उठा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वह हिस्सा नहीं लेंगे।

‘हां, मेरी गर्लफ्रेंड है’
उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं वह सबकुछ समझना चाहता हूं। विशेषतौर पर जनता क्या चाहती है और किस चीज की वह हकदार है।’ हार्दिक पटेल ने माना कि उनकी गर्लफ्रेंड है और उनके साथ वह शादी करेंगे। हार्दिक ने कहा, ‘हां मेरी गर्लफ्रेंड है और मुझे इसको स्वीकारने में कोई शर्म नहीं है।’ कथित सेक्स सीडी पर हार्दिक ने कहा कि वह इस पर लोगों को क्यों समझाएं। वह अपने कमरे में क्या करते हैं, उससे किसी को क्या मतलब है।

हार्दिक ने कहा, ‘बीजेपी वालों ने कहा की हमें सत्ता में बिठाओ, हम राम मंदिर बनाएंगे लेकिन अब राम मंदिर की बात नहीं होती। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को राम मंदिर की बात नहीं करने के लिए बीजेपी ने कहा है। अगर राम मंदिर की बात करेंगे तो कार्यकर्ताओं पर पुलिस केस लगाया जाएगा।’

Spread the love