Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

युवक ने महिला बन टीचर को लगाया तीन लाख का चूना

मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक ट्यूशन टीचर को 3 लाख रुपये की चपत लगी है। इसमें आरोपी व्यक्ति ने ट्यूशन टीचर से महिला बनकर बात की और शादी करने का झांसा दिया और 3 लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अंधेरी के एक ट्यूशन टीचर को विशाल जैसवानी नामक युवक ने महिला बनकर ठगा। विशाल ने एक सॉफ्टवेयर की मदद से वॉट्सऐप कॉल पर अपनी आवाज को महिलाओं की आवाज जैसा बना दिया। विशाल ने पीड़ित से कहा कि उसकी मां का लिवर खराब हो गया है और ऑस्ट्रेलिया में इलाजा करवाना है। उसे थोड़े पैसे कम पड़ रहे हैं। इसके बाद पीड़ित ने विशाल के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

वॉट्सऐप पर सेल्फी भी भेजी
विशाल को मुंबई पुलिस ने ट्रैक किया और सूरत के सरदार नगर से गिरफ्तार किया। विशाल ने बताया कि उसका भाई भारी कर्ज में डूबा हुआ है और उसके 14 लाख के कर्ज को चुकाने में मदद करने के लिए उसने ऐसा किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित ने जब विशाल से उसकी मां के इलाज और ऑस्ट्रेलिया में मदद कर रहे लोगों के बारे में पूछा तो उसे शक हो गया कि उसके साथ धोखा हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के हॉस्पिटल से जानकारी मिली कि वहां भारत की किसी महिला के लिवर फेल का इलाज नहीं चल रहा है।’

इससे पहले पीड़ित ने विशाल की एक वेबसाइट पर फेक प्रोफाइल (महिला की) देखकर पसंद किया और 27 दिसंबर 2017 को शादी के लिए प्रपोज किया। पीड़ित ने बताया, ‘विशाल ने मुझसे बताया कि वह एक एमबीए प्रफेशनल है और बिजनस टूर पर ऑस्ट्रेलिया में है। उसने मुझे वॉट्सऐप पर सेल्फी भी भेजी। उसने 14 लाख रुपये मांगे और बताया कि उसे हॉस्पिटल का बिल भरना है। उसने सिडनी की लोकेशन भी भेजी, जिससे मुझे भरोसा हो गया।’

Spread the love