इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर में 11 मार्च को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इन चुनावों में सीधे तौर पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इलाहाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान योगी ने एसपी और बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एक दलित को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है। सीएम योगी ने होली पर मुस्लिम समाज के सहयोग की प्रशंसा भी की। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रीतमनगर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, ‘इस देश के अंदर कोई दलित भी राष्ट्रपति बन सकता है यह काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया, बीएसपी ने नहीं किया, एसपी ने नहीं किया।’ सीएम योगी ने इस दौरान होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सभी का शुक्रिया जताते हुए कहा, ‘पिछले 11 महीनों के दौरान राज्य में एक भी दंगे नहीं हुए हैं। आप ने हाल ही में होली मनाई है। मैंने अधिकारियों से कहा कि होली साल में एक बार ही आती है। मुस्लिम भाइयों से मैंने शुक्रवार की नमाज का वक्त बदलने के लिए अपील की। उनके सहयोग की बदौलत यह संभव हो पाया है और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। ‘ गौरतलब है कि फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने एसपी उम्मीदवार के समर्थन का फैसला किया है। गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा दिया था, जबकि फूलपुर सीट से डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने त्यागपत्र दिया था। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साफ किया कि बीजेपी को हराने के लिए उनकी पार्टी ने एसपी उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया है। हालांकि 2019 में फिलहाल गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए मायावती ने कहा कि इस बारे में जो भी फैसला आगे होगा सबसे पहले मीडिया को बताया जाएगा। बीएसपी सुप्रीमो ने इस दौरान कहा कि उनके पास राज्यसभा सीट के लिए पर्याप्त नंबर नहीं हैं। माया ने इस दौरान कहा, ‘हमारी पार्टी के इतने विधायक नहीं हैं कि हम अपने अकेले बलबूते पर राज्यसभा सदस्य चुनकर भेज देंगे और न ही समाजवादी पार्टी के पास इतने विधायक हैं कि वह दो राज्यसभा सदस्य चुनकर भेज दें। उनको और सदस्यों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। हमारी पार्टी का कार्यकर्ता राज्यसभा में जाएगा और हमारी पार्टी के जो वोट हैं वह लोकसभा उपचुनाव में एसपी के समर्थन में जाएंगे। वह हमें राज्यसभा में समर्थन करेंगे तो एमएलसी चुनाव में हम उन्हें समर्थन देंगे।’