पुणे
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन तलाक बिल के खिलाफ पुणे में महिलाएं शनिवार को सड़कों पर उतरीं। इन महिलाओं के समर्थन में बोलते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री को मुस्लिमों का दुश्मन कहा है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘आज हमारी मां और बहनों ने जुलूस में हिस्सा लेकर जालिम हुकूमत को पैगाम दिया और हम नौजवानों को और बुजुर्गों को पैगाम दिया कि आपको खड़ा होना होगा शरीयत के लिए।’
उन्होंने पीएम मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा, ‘मिस्टर मोदी आंखें खोलो और दिमाग से अपने पर्दे हटाओ। आप मुस्लिम खवातीनों के हमदर्द नहीं हैं। आप दुश्मन हैं हमारे और हमारी नाइंसाफी का इंतजाम कर रहे हैं लेकिन हमारे वजीर-ए-आजम सुनेंगे क्या।’ गौरतलब है कि पुणे में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि सरकार ने बिल बनाने से पहले मुस्लिम संगठनों या पर्सनल लॉ बोर्ड से सलाह नहीं की। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ में कोई भी बदलाव न करने की अपील की।