Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

उर्वशी रौतेला के नाम पर अज्ञात शख्स ने किया होटल रूम बुक

मुंबई, हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म हेट स्टोरी 4 में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम से होटल में कमरा बुक करने का मामला सामने आया है। एक अज्ञात शख्स ने बुकिंग के लिए उनके नाम का नकली आधार कार्ड इस्तेमाल किया था।उर्वशी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
किसी ने उर्वशी के नाम से बांद्रा के एक होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग कराई और प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जो उर्वशी के नाम से था। उर्वशी जब इसी होटल में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं तो होटल स्टाफ ने उनके नाम पर कमरा बुक होने की जानकारी दी। रौतेला के सचिव ने होटल में कमरा बुक किए जाने से इन्कार कर दिया। बुकिंग से जुड़े ब्योरे की जांच में नकली आधार कार्ड के इस्तेमाल का मामला सामने आया। उर्वशी ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे जैसी फिल्मों में भी अभिनय के साथ वह ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ में आइटम सांग कर चुकी है।

Spread the love