Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कोबरा को बचाने की कोशिश में गंवाई जान

बेंगलुरु
जिस कोबरा को बचाने की कोशिश पेशे से मिस्त्री महाराजन कर रहा था, उसी ने उन्हें काट लिया और उसकी जान चली गई। बेंगलुरु के दसरहल्ली की एक निर्माणाधीन इमारत में कोबरा फंसा हुआ था। सांप को बचाने के लिए उसे बुलाया गया था, लेकिन सांप ने उसे काट लिया और वह अपनी जान गंवा बैठा।मृतक महाराजन तमिलनाडु का रहने वाला था। वह सांपों का बचाने का काम करता था, इसीलिए इमारत में सांप दिखने पर उसे बुलाया गया। हालांकि, बताया गया है कि वह इस काम के लिए अधिकृत नहीं था।

अस्पताल में दम तोड़ा
महाराजन सांप को बचाने की कोशिश कर रहा था, जब सांप ने उसे दो बार काट लिया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के सूत्रों के मुताबिक महारजन सांप पकड़ने के लिए अधिकृत नहीं था और वह इसमें पारंगत भी नहीं था। फिर भी उसने स्थानीय इलाके में लोगों को अपना नंबर इस काम के लिए दे रखा था।

जब इमारत में सांप देखा गया तो उसे बुला लिया गया लेकिन सांप ने उसे काट लिया। स्थानीय लोग उसे फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

केवल बीबीएमपी/पुलिस से मांगे मदद
वहीं सांपों को बचाने वाले एक अन्य व्यक्ति राजेश कुमार ने कोबरा को बचाया और इलाज के लिए पहुंचाया। राजेश ने बताया कि बेंगलुरु शहर में कई लोगों ने अपने-आप को सांपों को बचाने वाले लोगों के रूप में विज्ञापित कर रखा है लेकिन ट्रेनिंग न होने के कारण ऐसे ही मामले देखने को मिलते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सांप मिलने पर केवल बीबीएमपी या पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर मदद की जाए।

पहले भी ली हैं सांपों ने जानें

मार्च 23, 2018: एक पायथन ने 40 साल के एक व्यक्ति को मार डाला। वह यूपी में सांप को गले में डालकर प्रदर्शन कर रहा था।
जनवरी 14, 2018: डोल्फी डिसूजा को सांप पकड़ने की कोशिश में काटे जाने पर जान से हाथ धोना पड़ा था।
जुलाई 28, 2017: ए श्रीनिवास की रसेल वाइपर को बचाने की कोशिश में हैदराबाद में जान गई।
मई 1 2017: बेंगलुरु के नागराज की जान कोबरा के काटे जाने से हुई।
मार्च 16, 2017: जे पूनम चंद व्यास की जान एक फराम हाउस से सांप को बचाते हुए गई।
फरवरी 9, 2017: नवी मुंबई में एक कोबरा को किस करने की कोशिश में 21 साल के सोमनाथ म्हात्रे की जान चली गई।

Spread the love