Thursday, September 4metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शीना बोरा मर्डर केस: इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआइ की स्‍पेशल कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

मुंबई, हाइप्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मुंबई की स्‍पेशल सीबीआइ कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की है। इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। इस मामले में उन्‍हें 2015 में गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि साल 2012 में 24 अप्रैल को शीना बोरा की हत्या हुई थी। इस हत्‍या का खुलासा साल 2015 में हुआ, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इंद्राणी पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर इंद्राणी की पूर्व शादी से हुई बेटी शीना की हत्या कर दी थी। 25 अप्रैल को उसकी लाश को डिस्पोज कर दिया गया।

Spread the love