Saturday, August 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हाइवे पर सक्रिय नशे के सौदागर

वसई: पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने तीन ऐसे नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जो बड़े पैमाने पर एल्को-1 नामक नशे की गोलियों का व्यापार कर रहे थे। तलाशी में इनके पास से 19 लाख 25 हजार रुपये की नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। माना जा रहा है कि इनका नेटवर्क मुंबई सहित उपनगरों में फैला हुआ है। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले क्राइम ब्रांच ने तलासरी के दापचरी गांव से 40 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी। वसई क्राइम ब्रांच ने मुकेश राजाराम चौधरी, राजकुमार हीरालाल जोशी और जितेंद्र गोमतीवाल को गिरफ्तार किया है।

Spread the love