Wednesday, February 5metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई में 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार… जुहू और वर्सोवा में पुलिस की कार्रवाई!

मुंबई : मुंबई पुलिस के जोन 7 के बांग्लादेशी विरोधी पथक ने बारह बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। जो जुहू गली में अवैध तरीके से रहते थे। गिरफ्तार किए गए इन बांग्लादेशियों में चार महिला, चार पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके पास पुलिस ने बांग्लादेश के दस्तावेज जब्त किए है। पुलिस को मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस को पता चला है कि आरोपी घुसखोरी कर मुंबई में रह रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 12 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से 31 जनवरी तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। राज्य में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने इन घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस बीच पुलिस ने राज्य भर में तस्करी कर लाए गए बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ शुरू कर दी है। विशेष रूप से मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर जिले में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी मात्रा में कार्रवाई की जा रही है।

जोन में यह एक टीम बनाई गई है। इस टीम का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर कर रहे हैं और पुलिस इंस्पेक्टर रवि थेगले इस टीम के प्रमुख हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चेंबूर से तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। वडाला के अंटापहिल में बांग्लादेशियों की एक पूरी बस्ती ही है जिसे बंगालीपुरा के नाम से जाना जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों के रहने की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंटापहिल के सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने बांग्लादेशियों से कम मजदूरी में काम करा रहे हैं।

Spread the love