नालासोपारा। मुंबई में रहने वाले एक युवक ने शादी से इनकार करने वाली युवती को जान से मारने की धमकी दी है। पिछले 8 महीनों से युवक उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रहा है और वीडियो मैसेज भेजकर शादी करने या जान से मारने की धमकी दे रहा है। अचोले पुलिस ने उसके खिलाफ अदखलपात्र मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नालासोपारा पूर्व में रहने वाली 30 वर्षीय महिला है। उसने पिछले साल एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मुंबई के मोइन अंसारी नामक युवक की तस्वीर देखी थी। चूंकि लड़का तस्वीर में अच्छा दिख रहा था, इसलिए उसके परिवार ने लड़के को देखने के लिए मुंबई के मदनपुरा गए थे। सामने देखने पर अधिक उम्र का दिखने पर लड़की के परिवार ने रिश्ते को खारिज कर दिया था। जिस पर मोइन भड़क गया। पिछले 8 महीनों से वह युवती को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके धमका रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा, “पिछले 8 महीनों में उसने मुझे कम से कम 200 मोबाइल नंबरों से कॉल किया है। मैंने हर नंबर को ब्लॉक किया फिर भी वह ऐसा कर रहा है। इसके कारण अब मेरी जान को खतरा है।” मंगलवार को वह नालासोपारा आया और जान से मारने की धमकी दी, जिससे परिवार डर गया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।