मुंबई : मुलुंड में जलापूर्ति करने वाली 600 मिमी व्यास की पाइप लाइन का बदलाव किया जाएगा । यह कार्य शनिवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे किया जाएगा, जिसके चलते मुलुंड में शनिवार को पूरे दिन भर पानी सप्लाई नहीं होगी। मनपा जल विभाग ने इस परिसर में रहने वाले नागरिकों से अव्हान किया है कि अगले सप्ताह भर पानी उबाल कर सेवन करें। बता दें कि मुलुंड पश्चिम में शनिवार को 600 मिमी व्यास की जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन का बदलाव किया जाएगा।
इस पाइप लाइन से मुलुंड के इन मलबार हिल मार्ग, स्वप्ननगरी, वीणा नगर, मॉडल टाउन मार्ग, योगी हिल मार्ग, घाटीपाड़ा, बी.आर. मार्ग जैसे इलाकों में पानी सप्लाई की जाती है। पाइप लाइन नई बदलने के दौरान इन इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। मनपा जल विभाग ने जानकारी दी कि इस इलाकों में शाम 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक पानी की सप्लाई होती है। पाइप लाइन बदलने का काम 12 घंटे तक चलेगा लेकिन जिन इलाकों में सुबह के समय पानी सप्लाई होता है वहां पानी की समस्या नहीं होगी।