Friday, August 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सांताक्रुज़ में सद्गुरु श्री दयाल जी के जन्मदिवस पर भव्य संगीतमयी संध्या का आयोजन संपन्न

मुंबई । सांताक्रूज़ (पूर्व) स्थित ग्रैंड हयात होटल में सद्गुरु श्री दयाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य संगीतमयी संध्या का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका डॉ. सोमा घोष और विवेक प्रकाश द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में देश के नामचीन संगीतज्ञ और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुप जलोटा, ग़ज़ल गायक चंदन दास, ख्यातनाम गायक घनश्याम वासवानी, प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार, विवेक एवं रोली प्रकाश, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, भरत ठाकुर, दीपक पराशर, सुंदर ठाकुर, राजू दास और प्रदीप घोष जैसे कई विशिष्ट नाम शामिल रहे।

इस विशेष संध्या में भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला। बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने संगीत का आनंद लेते हुए सद्गुरु श्री दयाल जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Spread the love