Friday, August 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कांदिवली में पूर्व नगरसेविका- डॉ अजंता यादव द्वारा ‘स्वस्थ सखी यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन

मुंबई : कांदिवली (पूर्व) स्थित ज्ञानतारा अकॅडमी में कल महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन “अजन्ता महिला मंडळ” और “हित सोशल वेलफेअर फाउंडेशन” के संयुक्त तत्वावधान में BPCL के CSR INITIATIVE के अंतर्गत किया गया, जिसमें “महिला स्वच्छता देखभाल” विषय पर विशेष प्रस्तुति दी गई और “स्वस्थ सखी यात्रा – स्वस्थ सखी किट” का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता के प्रति सजग करना और उन्हें नि:शुल्क हाइजीन किट उपलब्ध कराना था, ताकि वे एक बेहतर, स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरा जीवन जी सकें। कार्यक्रम में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अपनाई जाने वाली साफ-सफाई, सावधानियों और जीवनशैली से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी गई, जिससे वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकें।

इस पहल का सफल आयोजन नगरसेवक राजपति यादव और नगरसेविका डॉ. अजन्ता यादव के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित तिवारी और रोहित यादव की अहम भूमिका रही।

Spread the love