Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अतिक्रमण जुर्माने के तौर पर 1.38 करोड़ रुपये जमा किए

नवी मुंबई : एंटी-एनक्रोचमेंट डिपार्टमेंट के सालाना एनफोर्समेंट डेटा के अनुसार, नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 2025 में अलग-अलग अतिक्रमण हटाने के अभियानों के दौरान जुर्माने के तौर पर 1.38 करोड़ रुपये जमा किए हैं।
साल भर चलने वाला एनफोर्समेंट अभियान साल भर चले इस अभियान में सड़कों, फुटपाथों, नालियों, सार्वजनिक जगहों, खाली प्लॉटों और किनारे की जगहों पर बने अवैध निर्माणों के साथ-साथ अवैध होर्डिंग्स, बैनर, सड़क किनारे के विक्रेताओं और ट्रैफिक में रुकावट डालने वाले अतिक्रमणों को निशाना बनाया गया। इस लगातार कार्रवाई से न सिर्फ़ भीड़ कम हुई, बल्कि नागरिक अनुशासन भी मज़बूत हुआ और पूरे शहर के निवासियों को राहत मिली।

Spread the love