Tuesday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मांडूल दुर्लभ जाति के सवा करोड़ के सांप के साथ 2 गिरफ्तार

पालघर : महाराष्ट्र की पालघर क्राइम ब्रांच की बोइसर यूनिट ने मांडूल दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सांप की कीमत एक करोड़ 20 लाख बताई जा रही है। सांप औषधि बनाने और काला जादू में बिक्री के लिए लाया गया था। पालघर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटि को सूचना मिली कि दो तस्कर नालासोपारा में किसी दुर्लभ प्रजाति का सांप बेचने आने वाले हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की बोईसर यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप दराडे और उनकी टीम ने नालासोपारा (पश्चिम) में रेलवे स्टेशन के बाहर शशांत योगेश मोदलीयर (32) और मोहसिन रहीम कुरैशी (30) को हिरासत में ले लिया।
वनकोटि ने बताया कि दोनों के पास से तलाशी में लगभग 4 फुट लंबा, 1.5 किलो वजनी मांडूल प्रजाति का एक सांप बरामद हुआ। फिलहाल, नालासोपारा पुलिस वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Spread the love