Tuesday, September 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र में मिट्टी की दीवार गिरी, तीन की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर के कन्हन क्षेत्र में शुक्रवार को मिट्टी की एक दीवार गिरने से उसमें दब कर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यह घटना सुबह साढे नौ बजे से दस बजे के बीच हुई । कन्हन पुलिस थाने के निरीक्षक चंद्रकांत काले ने बताया, ‘‘दीवार जब गिरी तो उस समय वहां चार लोग बैठे थे । इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चौथे व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पास स्थित है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटना से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है।

Spread the love