Saturday, August 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

द्वारका में महिला पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में गाड़ी में महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 2 कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं. इस मामले में परिवार ने महिला के पति पर शक जताया था, लेकिन घटना में पति का हाथ नहीं है. महिला के एक जानकर ने पैसे देकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि द्वारका में महिला को हमलावरों ने दो गोली मारी थी. ये घटना द्वारका के सेक्टर-12 में 11 जुलाई को हुई. महिला को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए थे. महिला का नाम किरन बाला है जो द्वारका सेक्टर 12 में रहती है. होटल रेडिशन ब्लू के पास कार सवार इस महिला को गोली मारी गई थी.

Spread the love