Wednesday, February 5metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मनपा की बंद हुई आपली चिकित्सा… गरीब मरीजों का हो रहा बुरा हाल

मुंबई : गरीब मरीजों को मुफ्त में खून की जांच आदि करने के लिए मनपा दवारा बड़े ही गाजे बाजे के साथ शुरुआत के बाद अब मरीजों का बुरा हाल हो रहा है, पिछले पंद्रह दिनों से बंद हुई खून आदि जांच अब और एक महीने नहीं शुरू हो पाएगी। जिससे गरीब मरीजों का बुरा हाल हो रहा है।

बता दें कि गरीब और सामान्य लोगों की सुविधाओं के लिए शुरू किए गए ‘हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ अभियान में पिछले पंद्रह दिन से बंद पड़ी जांचें फिर से शुरू होने में अभी एक महीने का समय और लगेगा। इन जांचों के लिए अगले सप्ताह निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी और सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने में एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। मनपा ने समय रहते नया ठेकेदार नहीं नियुक्त करने से मरीजों का बुरा हाल हो रहा है। मनपा की लापरवाही के चलते सैकड़ों गरीब मरीजों को कुछ और दिनों तक निजी प्रयोगशालाओं में जांच करवानी पड़ेगी, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान सहना पड़ेगा।

Spread the love