नालासोपारा : गत दिनों वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा के अंतर्गत अमली पदार्थ विरोधी पथक (एंटी-नारकोटिक्स सेल) द्वारा नालासोपारा क्षेत्र में मेफेड्रोन ड्रग्स के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया। इस कार्रवाई में कुल रु.13.90 लाख कीमत का 69.5 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग तथा रु.17 लाख की नकद राशि जब्त की गई है।
यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 3.55 बजे माणिकपुर क्षेत्र के मैकडॉनल्ड्स के सामने, अग्रवाल कॉम्प्लेक्स के पास की गई। जहां एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के दौरान ड्रग्स बरामद हुआ। इस मामले में माणिकपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट १९८५ की धारा ८ (क), २२ (क) के तहत अपराध क्रमांक २६१/२५ दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी को मेफेड्रोन सप्लाई करने वाले दो अन्य आरोपी भी इस नेटवर्क में शामिल हैं। इन दोनों को नालासोपारा (पूर्व) क्षेत्र से हिरासत में लिया गया, जिसमें से एक आरोपी के पास से रु.17 लाख नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह रकम नशे के कारोबार से ही अर्जित की गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।