Saturday, August 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कुर्ला में साई मांदळे द्वारा आयोजित फुटबॉल चषक में उमड़ा युवाओं का उत्साह

मुंबई : कुर्ला पश्चिम स्थित कोहिनूर सिटी के कोहिनूर बिज़नेस टर्फ मैदान पर एक रोमांचक फुटबॉल चषक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन साईं मांदळे द्वारा किया गया था। यह फुटबॉल चषक समाजसेवा के क्षेत्र में एक कर्मठ और समर्पित व्यक्तित्व रहे स्व. श्री जितेन्द्र पड़याळ की स्मृति में आयोजित किया गया। इस खेल आयोजन में मनसे क़ालीना विधानसभा के विभाग अध्यक्ष संदीप हुटगी, विनोद पड़याळ, रोहन गोम्स, आकाश शिर्के, जय पड़याळ, समाजसेवक राजू भाटे, मशहूर गायक – गौतम हरार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस टूर्नामेंट में कुल पुरस्कार राशि ने युवाओं के बीच खासा उत्साह भर दिया। विजेता टीम को 25,000 रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता टीम को 15,000 रुपये की इनाम राशि दी गई। इसके साथ ही बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट प्लेयर को भी विशेष सम्मान और ट्रॉफी प्रदान की गई। मैदान पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवा दर्शकों की भीड़ उमड़ी जो पूरे जोश के साथ मैचों का आनंद ले रहे थे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ना और उन्हें प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Spread the love