Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नालासोपारा पूर्व में घरेलू विवाद के दौरान बेटी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नालासोपारा : महाराष्ट्र के नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन इलाके में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिससे पूरा इलाका सन्न रह गया। एक मां ने अपनी ही 15 साल की बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। यह घटना टांडा पाड़ा के विद्या विकास मंडल चॉल में हुई, जहां मां और बेटी के बीच कहा-सुनी जानलेवा हमले में बदल गई।पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला के पांच बच्चे थे। मरी हुई लड़की अक्सर अपने छोटे भाई-बहनों को मारती-पीटती थी। घटना वाले दिन भी लड़की ने अपने छोटे भाई और बहन को पीटा था। मां ने इस बारे में अपनी बेटी से पूछा कि वह अपने भाई-बहनों को क्यों मारती रहती है। बात कहा-सुनी से शुरू हुई और जल्द ही हिंसा में बदल गई।
गरमा-गरम बहस के दौरान, गुस्से में आई मां ने घर में पड़ा एक पत्थर उठाया और पूरी ताकत से अपनी बेटी के सिर पर मार दिया। लड़की गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई। परिवार वाले और पड़ोसियों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज शुरू होने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तुलिंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घर में पहले से कोई घरेलू तनाव या मानसिक तनाव था।मामले की जानकारी देते हुए, पूर्णिमा चौगुले श्रृंगी, डीसीपी (जोन-3, मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट) ने बताया कि शुरुआती जांच से घरेलू विवाद का पता चलता है। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है, और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Spread the love