Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मलाड रेलवे स्टेशन परप्रोफेसर की चाकू गोदकर हत्या !

मुंबई : कॉलेज प्रोफेसर आलोक सिंह के लिए भारत के फाइनेंशियल और एंटरटेनमेंट हब से होकर जाने का जो रूटीन और भागदौड़ वाला सफर होना चाहिए था, वह तब दुखद मोड़ ले लिया जब मुंबई में एक लोकल ट्रेन में एक साथी पैसेंजर के साथ मामूली झगड़ा तेज़ी से बढ़ गया, जिसके कारण हिंसक झड़प हुई जिससे सिंह बुरी तरह घायल हो गए। नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर को मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर एक साथी पैसेंजर ने पेट में चाकू घोंप दिया, जिसके बाद पीड़ित प्लेटफॉर्म 1 पर गिर गए और उन्हें आगे के इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, हालांकि, पुलिस के बयानों के मुताबिक, उनकी मौत हो गई।
इस बीच, जानलेवा चाकूबाजी के कुछ ही घंटों के अंदर, गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने रविवार सुबह 27 साल के ओमकार शिंदे नाम के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। शिंदे को शहर के बाहरी इलाके वसई स्टेशन से पकड़ा गया। संदिग्ध अभी पुलिस कस्टडी में है और अचानक बढ़ी हिंसा के पीछे का मकसद पता लगाने के लिए उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। झगड़ा क्यों हुआ? सिंह विले पार्ले से ट्रेन में चढ़े थे और शाम 6 बजे से ठीक पहले मलाड स्टेशन के पास पहुँच रहे थे, तभी एक साथी यात्री के साथ कहासुनी हिंसक हो गई। पुलिस के मुताबिक, अनजान हमलावर ने अचानक सिंह पर हमला किया, पेट में चाकू से एक गहरा घाव किया और ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुँचते ही भीड़ में भाग गया। इस बीच, हमलावर ट्रेन के मलाड स्टेशन पर पहुँचते ही मौके से भाग गया। गंभीर चोटों के बावजूद, सिंह प्लेटफॉर्म पर खून बहने से रोकने की कोशिश में लड़खड़ाते हुए गिर पड़े ।
अनजान हमलावर के खिलाफ केस दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक, बोरीवली जीआरपी ने पहले अनजान हमलावर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का केस दर्ज किया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच करने वाली टीमों ने शनिवार देर शाम मलाड स्टेशन पर सबूतों की तलाशी ली।

Spread the love