Thursday, December 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मिलिंद एकबोटे को अग्रिम जमानत देने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने किया इनकार

मुंबई
भीमा कोरेगांव हिंसा में दंगा भड़काने के आरोपी मिलिंद एकबोटे को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। संभा जी भिड़े और मिलिंद एकबोटे पर दंगा भड़काने और लोगों को आक्रोशित करने का आरोप है।बता दें कि नए साल के मौके पर आयोजित शौर्य दिवस के दौरान भड़की हिंसा में कई सारे लोग घायल हुए थे और भारी मात्रा में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। दरसअल, यह पूरा विवाद 1 जनवरी 1818 के दिन हुए उस युद्ध को लेकर है, जो अंग्रेजों और पेशवा बाजीराव द्वितीय के बीच कोरेगांव भीमा में लड़ा गया था। इस युद्ध में अंग्रेजों ने पेशवा को शिकस्त दे दी थी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज में बड़ी संख्या में दलित भी शामिल थे। उस युद्ध में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए ही दलित समुदाय की तरफ से पुणे में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस पर बवाल हो गया।

Spread the love