Thursday, December 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मां ने गला दबाकर बेटे को मार डाला, प्रेमी के साथ मिलकर दफनाया शव

भिवंडी
महाराष्ट्र के भिवंडी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 25 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दफना दिया। इस मामले में महिला को उनके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यही नहीं, प्रेमी के एक दोस्त ने भी बच्चे को दफनाने में मदद की थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ममता यादव और उनके प्रेमी राकेश पटेल (30) समेत उनका दोस्त अमित कुमार (19) हिरासत में हैं। पुलिस का कहना है कि ममता की वीरेंद्र कुमा (28) नाम के व्यक्ति से मार्च 2016 में शादी हुई थी और दंपती का एक बेटा भी है। तीनों लोग भिवंडी के दपोदा गांव में रहते थे और वीरेंद्र एक गोदाम में काम करते हैं।

पड़ोसी राकेश के साथ था प्रेम प्रसंग
पुलिस के मुताबिक, ममता का पड़ोस में रहने वाले राकेश नाम के शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। नवंबर महीने में वह राकेश के साथ भाग गई और उत्तर प्रदेश स्थित उनके गांव पहुंची। वे हाल ही में भिवंडी लौटे, जिसके बाद ममता अपने 1 वर्षीय बेटे आर्यन को लेकर राकेश साथ रहने लगीं।

‘बेटे से पाना चाहते थे छुटकारा’
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वे बच्चे से छुटकाराना पाना चाहते थे। ऐसे में ममता ने राकेश के साथ मिलकर मंगलवार रात अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने अमित की मदद से मनकोली में इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक स्थान पर शव को दफना दिया। वीरेंद्र ने जब अपने बेटे को ममता के साथ नहीं देखा तो उन्होंने बच्चे के बारे में पूछताछ की लेकिन उन्हें सही-सही जवाब नहीं मिला। इसकी वजह से उन्हें संदेह हुआ।’

वीरेंद्र ने की ममता की शिकायत
ममता बच्चे के बारे में पूछने पर गोलमोल जवाब दे रही थीं, जिसकी वजह से वीरेंद्र ने नारपोली पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस ने ममता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। इसी दौरान ममता ने स्वीकार किया कि उन्होंने राकेश समेत उनके एक दोस्त की मदद से बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने ममता, राकेश और अमित को बच्चे की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्होंने शव भी बरामद किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नारपोली पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर एसडी जाधव ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि ममता और राकेश ने बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे को दफनाने में राकेश के दोस्त अमित ने भी मदद की।

Spread the love