Thursday, December 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दक्षिणी मुंबई में सेना की इमारत में आग

मुंबई: दक्षिणी मुंबई के कोलाबा इलाके में शनिवार शाम सेना की चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग करीब सात बजे शाम में लगी. उन्होंने बताया कि दमकल के चार वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया.

टिप्पणिया सेना के एक प्रवक्ता ने कोलाबा में अफगान चर्च के पास सेना की एक इमारत में आग लगने की पुष्टि की. प्रवक्ता ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा, “आग के कारण दो कार्यालयी कक्षों को नुकसान पहुंचा है.”

Spread the love