Sunday, August 31metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में पलटी तेज रफ्तार बस, 7 यात्री गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में शनिवार सुबह एक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में तकरीबन 45 लोग सवार थे, जिसमें 7 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
– ताजा जानकारी के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज होने और अचानक ब्रेक लगने के कारण यह हादसा हुआ है।
– घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद के घाटी हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
– हादसे के बाद औरंगाबाद-उस्मानाबाद हाईवे कुछ देर के लिए जाम भी रहा। यह बस नासिक से औरंगाबाद जा रही थी।
– बस के ड्राइवर को भी गंभीर चोट लगी है। पलटने के कारण बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Spread the love