Saturday, August 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में 4 की मौत, 11 लोग घायल, एक संदिग्ध मारा गया

मियामी: फ्लोरिडा शहर के जैक्सनविले में रविवार को भयंकर गोलीबारी हुई. इस सामूहिक गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध भी मारा गया है. जैक्सनविले शेरिफ का. कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मौके पर कई लोगों की मौत, कई लोगों को वहां से ले जाया गया है.’’ उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कोई दूसरा संभावित बंदूकधारी है या नहीं. उन्होंने लोगों को घटना वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी.

Spread the love