
मेट्रो परियोजना में गड़बड़ी के संकेत, MMRDA ने लिखा मेट्रो प्रबंधन को पत्र
मुंबई
महानगर में जारी मेट्रो परियोजना के निर्माण की लागत को लेकर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) और मुंबई मेट्रो प्रबंधन के बीच विवाद जारी है। निर्माण की वास्तविक लागत की जांच करने के लिए एमएमआरडीए ने मेट्रो-1 के कैग ऑडिट की मांग की थी। इसी दिशा में कैग अधिकारियों ने निर्माण की लागत से जुड़े दस्तावेज एमएमआरडीए और मुंबई मेट्रो प्रबंधन से मांगे गए थे, जो अब तक नहीं दिए गए हैं। इस संबंध में एमएमआरडीए ने मेट्रो को पत्र लिखकर संबंधित दस्तावेज कैग अधिकारियों को मुहैया कराने की बात कही है। यह है मामला
एमएमआरडीए ने आरोप लगाया है कि परियोजना की लागत केवल 2,300 करोड़ रुपये है, जबकि इस मेट्रो के संचालक मुंबई मेट्रो वन प्रायवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने इसकी लागत 4,326 करोड़ रुपये बताई है। एमएमआरडीए ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से इसकी जांच कराने की मांग की है।
ए