
जम्मू से शाह का निशाना- लश्कर और आजाद का बयान एक कैसे, राहुल गांधी दें जवाब
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन समाप्त होने के बाद अमित शाह की यह पहली रैली है. इस रैली से अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'गुलाम नबी आजाद के बयान का समर्थन लश्कर करता है. राहुल इसका जवाब दें.' बता दें, पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर अमित शाह जम्मू पहुंचे हैं.
अमित शाह ने कहा, 'पहले जम्मू कश्मीर आने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती थी. उस वक्त जम्मू कश्मीर में तिरंगा नहीं पहरा सकते थे. यहां अलग प्रधानमंत्री बैठता था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने जब तिरंगा फहराने का प्रयास किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जम्मू की जेल में उनकी हत्या कर दी गई. उनके बलिदान को कोई नहीं भूल सकता है. शाह ने कहा,