
बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं
मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल अभी जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर गतिरोध समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को बीजेपी ने गेंद शिवसेना के पाले में डालते हुए कहा कि उसे अभी तक शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है वहीं शिवसेना का कहना है कि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर उसने बीजेपी को काफी समय पहले ही प्रस्ताव दे दिया था। महाराष्ट्र की पिछली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बीजेपी कोर कमिटी की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के बाद पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि बीजेपी-सेना का गठबंधन जल्द ही सरकार बनाएगा चूंकि लोगों ने 'महायुती' को बहुमत दिया है। उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने को लेकर अभी तक हमें शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। वह जल्द ही हमें कोई प्रस्ताव देंगे। उ