Sunday, July 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

बाबा हरदेव की बेटी का सनसनीखेज आरोप, पति ने की हजारों करोड़ की ठगी

बाबा हरदेव की बेटी का सनसनीखेज आरोप, पति ने की हजारों करोड़ की ठगी

नई दिल्ली, दो साल पहले कनाडा में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह के कुनबे में घमासान मचा हुआ है। हरदेव सिंह की बड़ी बेटी समता ने अपने पति संदीप खिंड़ा पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप लगाया है। समता का कहना है कि इसके लिए उनके डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल किया गया। इस फर्जीवाड़े के बाबत समता ने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है। हरदेव सिंह की 13 मई 2016 को कनाड़ा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। यह इत्तेफाक ही है कि उस वक्त संदीप उनके साथ कार में ही था। जानकारी के मुताबिक, संदीप खिंड़ा बाबा हरदेव सिंह का बड़ा दामाद है, बावजूद इसके निरंकारी मिशन की एग्जीक्यूटिव बॉडी में संदीप खिंड़ा का कोई स्थान नहीं है। वहीं, समता की पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, उन्होंने अपने पति संदीप खिंड़ा और वरुण और सूरज पर इतनी बड़ी रकम
वडोदरा के स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, वॉशरूम में मिला शव

वडोदरा के स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, वॉशरूम में मिला शव

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में एक स्‍कूल के वॉशरूम में छात्र की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि इस छात्र की हत्‍या की गई है. आपको बता दें कि पिछले साल गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में भी प्रद्युम्‍न ठाकुर की हत्‍या का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि 9वीं क्‍लास में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र का शव स्‍कूल के वॉशरूम में मिला है. इस छात्र के पेट पर चाकू के निशान हैं. इस घटना की जानकारी स्‍कूल प्रशासन ने पुलिस को दी, जिसके बाद शव को पोस्‍ट के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल के बाथरूम के बाहर से प्रद्युम्‍न ठाकुर का शव मिला था. उसके गले पर चोट के निशान थे. इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि स्‍कूल में सुरक्षा के प्रबंध भी ठीक नहीं थे. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बस कंडेक्‍टर को आरोपी बनाया थ
दुष्कर्म कर गैलरी से फेंका

दुष्कर्म कर गैलरी से फेंका

मुंबई: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसको तीसरी मंजिल की गैलरी से नीचे फेंक देने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस संबंध में एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अनवर शेख (21) को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। अनवर ने एसआरए की इमारत में वारदात को 17 जून को अंजाम दिया था। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
5 लाख की सुपारी देकर सास की कराई हत्या, दामाद और सुपारी किलर गिरफ्तार

5 लाख की सुपारी देकर सास की कराई हत्या, दामाद और सुपारी किलर गिरफ्तार

मुंबई सास के लिए दामाद का दर्जा बेटे के बराबर माना जाता है। लेकिन यही बेटा जब मां समान सास की जान का दुश्मन बन जाए, तो रिश्ते कलंकित होते हैं। मुंबई में दरकते इंसानी रिश्तों का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी सास को ठिकाने लगाने के लिए सुपारी किलर से संपर्क साधा और फिर 5 लाख रुपये देकर हत्या करवा दी। सास की हत्या करवाने की साजिश रचने वाले दामाद की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने उसके सुपारीबाज मददगार को भी गिरफ्तार कर लिया। दामाद पर आरोप है कि उसने संपत्ति के लालच में एक जान-पहचान वाले को सास की हत्या करने की सुपारी दी थी। घटना गुजरात की है। मुंबई पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर 2017 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित घाटलोडिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे दो लोग थे, जो कुरियर बॉय बनकर महिला के घर में घुसे थे। उन्ह
एक और गवाह बयान से मुकरा, कुल 72 ने बदले बयान

एक और गवाह बयान से मुकरा, कुल 72 ने बदले बयान

मुंबई सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गुरुवार को अभियोजन पक्ष का एक गवाह अपने बयान से मुकर गया। इससे इस तरह के गवाहों की कुल संख्या 72 हो गई। हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार और गवाह वसंत बारोट ने सीबीआई न्यायाधीश एस जे शर्मा के सामने गवाही दी। सीबीआई को दिए बयान में बारोट ने कहा था कि उन्होंने रेलवे पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के आग्रह पर 27 दिसंबर 2006 को एक पुलिस टीम के लिए गुजरात के पालनपुर के लिए एक कैब का इंतजाम किया था। पालनपुर गुजरात के बनासकांठा जिले के छापरी गांव से करीब 64 किलोमीटर दूर है। छापरी गांव में शेख के सहयोगी और मुठभेड़ के गवाह बनने जा रहे तुलसी प्रजापति की दिसंबर 2006 में पुलिस द्वारा कथित रूप से हत्या कर दी गई थी। संदिग्ध गैंगस्टर शेख और उसकी पत्नी कौसर बी की नवंबर 2005 में गुजरात पुलिस द्वारा कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर
पत्नी की लाश लेकर घंटों घूमता रहा, खुदकुशी के लिए उकसाने के लिए अरेस्ट

पत्नी की लाश लेकर घंटों घूमता रहा, खुदकुशी के लिए उकसाने के लिए अरेस्ट

मुंबई अपनी मृत पत्नी को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में ले जाने की बजाय उसकी लाश को लेकर कई घंटों तक इधर-उधर भटकने वाले एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अंधेरी (ईस्ट) के साकी नाका इलाके के निवासी सोकलाराम पुरोहित (28) 7 जून की रात 1 बजे काम से घर लौटे तो उन्हें अपनी पत्नी मनिबेन की लाश घर की सीलिंग से लटकती मिली। पुलिस ने अधिकारी ने बताया, 'पुरोहित ने अपने एक दोस्त की मदद से पत्नी को नीचे उतारा और रात के करीब ढाई बजे लेकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गए। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पति को सलाह दी कि मृतका के शरीर को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल चले जाए।' पुरोहित अपनी पत्नी की लाश को सरकारी हॉस्पिटल में ले जाने की बजाय इधर-उधर घू
‘खराब कार’ देने पर बिजनसमैन ने ऑडी से मांगा 6.64 करोड़ रुपये

‘खराब कार’ देने पर बिजनसमैन ने ऑडी से मांगा 6.64 करोड़ रुपये

मुंबई महाराष्ट्र के बिजनसमैन और ऐक्टर सचिन जोशी ने मशहूर कार निर्माता कंपनी ऑडी पर करीब 6.64 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए केस किया है। कन्ज्यूमर प्रॉटेक्शन ऐक्ट 1986 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराते हुए सचिन जोशी ने ऑडी से मुआवजे की राशि देने की मांग की है। सचिन जोशी के अलावा पुणे के रियल एस्टेट कारोबारी अविनाश भोंसले ने भी ऑडी कंपनी पर उन्हें खराब कार की डिलिवरी देने दोनों कारोबारियों का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें डिफेक्टिव कार की सप्लाई दी है, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक परेशानी उठानी पड़ी है। जानकारी के अनुसार, सचिन जोशी ने ऑडी इंडिया, उसकी सब्सिडियरी कंपनी ऑडी एजी और कंपनी के मुंबई स्थित तीन सर्विस सेंटर्स के खिलाफ कन्ज्यूमर प्रॉटेक्शन ऐक्ट के तहत केस दर्ज कराते हुए मुआवजे की मांग की है। बैंक से लोन भी लिया इस केस में सचिन ने ऑडी से मुआवजे के रुप में 5 करोड़ रुपय

‘जुमलों’ के जुल्म का विस्फोट 2019 में होगा ही: शिवसेना

मुंबई बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में बीजेपी की खिलाफत कर रही शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र सामना के जरिए भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है। केंद्र को जुमलों की सरकार बताते हुए शिवसेना ने लिखा है कि जुमलों के इस जुल्म का विस्फोट 2019 में होगा और जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी। सामना में लिखी संपादकीय के जरिए शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिन्दी में एक कहावत है कि जो लोग गरजते हैं, वह बरसते नहीं हैं। मौजूदा सत्ताधारियों पर यह कहावत बिल्कुल सटीक रूप से लागू होती है। शिवसेना ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि असीमित घोषणाओं और जुमलेबाजी के कारण लोग परेशान हो चुके हैं। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जब देश के किसानों से संवाद स्थापित किया था तो लोगों को उम्मीद थी कि इसमें कुछ नया होगा, लेकिन पीएम ने सिर्फ इतना कहा कि 2022 तक क
AC नहीं चलने से गुस्साए यात्रियों ने चेन खींचकर रोकी ट्रेन

AC नहीं चलने से गुस्साए यात्रियों ने चेन खींचकर रोकी ट्रेन

मुंबई चर्चगेट जाने वाली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल से यात्रा कर रहे यात्रियों ने ट्रेन में की चेन खींचकर अंधेरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन रोक दी। यात्रियों ने ट्रेन में एसी काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए यहां विरोध भी जताया। विरार-चर्चगेट लोकल ट्रेन के कुछ कोच के यात्रियों ने बताया कि एसी के काम नहीं करने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और पसीने आ रहे थे। एक यात्री ने बताया, 'बोरीवली से ट्रेन जैसे ही निकली हमने महसूस किया कि एसी की कूलिंग काम नहीं कर रही है लेकिन सोचा कि हो सकता है यह जल्द ही शुरू हो जाएगा। स्टेशन गुजरने के बाद भी एसी की समस्या दूर नहीं हुई। एसी ट्रेन के कोचों के दरवाजे बंद होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी इसलिए हमने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोका।' उधर, एसी लोकल चलाने वाली वेस्टर्न रेलवे ने बाद में ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि कुछ तकनीकी
देहरादून में पीएम ने 55 हजार लोगों के साथ किया योगासन, बोले- योग के कारण हिंदुस्तान से दुनिया जुड़ी

देहरादून में पीएम ने 55 हजार लोगों के साथ किया योगासन, बोले- योग के कारण हिंदुस्तान से दुनिया जुड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 55 हजार लोगों के साथ योग किया। युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए।पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व का हर देश, हर नागरिक योग को अपना मानने लगा है। हम हिंदुस्तानियों के लिए बड़ा संदेश है कि हम इस परंपरा के धनी है। अगर हम अपनी विरासत पर गर्व करना शुरू कर दें तो दुनिया गर्व करने में पीछे नहीं रहेगी। हिंदुस्तान ने खुद को योग से जोड़ा तो दुनिया भी योग से जुड़ गई। मैं विश्वास से कह सकता है कि अगर दुनिया में योग करने वाले लोगों के आंकड़े जमा किए जाए तो भारी संख्या देखने को मिलेगी। आज योग नई ऊर्जा दे रहा है। भारत में भी हिमालय से लेकर राजस्थान तक योग फैल गया है। उन्होंने कहा कि जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती हैं तो बिखराव आता है, समाज में दीवारें खड़ी होती हैं परिवार में कलह बढ़ता