स्वरूप से मायरा बने एयरपोर्ट स्टाफ ने AAI पर ठोका लिंग भेदभाव का केस
मुंबई
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर अपना सेक्स चेंज कराना चाहता है। उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर लिंग भेदभाव का केस दायर किया है। दअसल एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर का आरोप है कि वह अपना सेक्स चेंज कराने बैंकॉक जाना चाहता है लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी अपने दस्तावेजों में उसे मंजूरी नहीं दे रहा है। मुंबई के स्वरूप बंदकला (33) ने अपना नाम बदलकर अब मायरा ग्रेस बंदीकला कर लिया है। मायरा का आरोप है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने अपने ऑफिशल दस्तावेजों में उनका नाम नहीं बदला है, जबकि वह कई बार इसके लिए प्रार्थना कर चुके हैं। उन्हें मायरा के नाम से अपना नया पासपोर्ट बनवाना है। बिना ऑफिशल दस्तावेज में नाम बदले नया पासपोर्ट नहीं बन पाएगा। उन्होंने बताया कि सेक्स चेंज कराने वाली सर्जरी बैंकॉक में इसी साल सितंबर में होनी है। नए नाम के पासपोर्ट के बिना उनकी यह सर्ज