Saturday, July 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

PM मोदी का बदला अंदाज? भाषण में कांग्रेस को एक बार भी नहीं कोसा

PM मोदी का बदला अंदाज? भाषण में कांग्रेस को एक बार भी नहीं कोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर कांग्रेस पर हमला करने से पीछे नहीं हटते, लेकिन छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रधानमंत्री मोदी का बदला हुआ अंदाज देखने को मिला. भिलाई की आम सभा में उन्होंने एक बार भी कांग्रेस का नाम नहीं लिया. प्रधानमंत्री मोदी का ये बदला हुआ अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बदले हुए अंदाज में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पुरानी सरकार जिन इलाकों में सड़कें तक बनाने से पीछे हट जाती थीं वहां आज सड़कों के साथ हवाई अड्डे बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में बैठ सकें. इसके बाद एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पर बगैर नाम लिए हमला किया. उन्होंने कहा कि रमन सिंह पिछले दस साल से आईआईटी की मांग कर रहे थे, लेकिन पिछली सरकार के बारे में तो आप जानते ही हैं. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनके आगमन के मौके पर 22 हजार करोड़ की सौगात
दाती महाराज के खिलाफ एक्शन में दिल्ली क्राइम बांच की टीम, जारी है छापेमारी की कार्रवाई

दाती महाराज के खिलाफ एक्शन में दिल्ली क्राइम बांच की टीम, जारी है छापेमारी की कार्रवाई

नई दिल्ली, दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज (असली नाम मदनलाल) और उसके दो शिष्यों द्वारा 25 साल की युवती से दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को उसके आश्रम पहुंची। आश्रम पहुंचने के बाद टीम ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले गुरुवार को भी टीम दाती महाराज के आश्रम पहुंची थी और चार घंटे तक छानबीन की थी। युवती ने शिकायत में आश्रम के जिस-जिस कमरे में दाती महाराज व उसके दो शिष्यों द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही थी, उन सभी कमरों में जाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की थी।
मौसम अलर्ट: आज व कल पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी के आसार

मौसम अलर्ट: आज व कल पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी के आसार

उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गुरुवार को भी धुंध छाई रही और गर्मी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी आ सकती है। पश्चिमी यूपी के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़ और दिल्ली में भी 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी आने की चेतावनी भी जारी की गयी है। शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इसके बाद 17 और 18 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी के आसार बन रहे हैं। गुरुवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के अन्य जिलों में भी धुंध बनी रही। पुरवाई हवा के चलते उमस और चिपचिपी गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होगी, आकाश में यह धुंध बनी रहेगी। मुरादाबाद में गर्मी से बेहाल मुरादाबाद। आसमान पर छाई धुंध के साथ ही उमस भरी गर
बिहार के गया में मां-बेटी के साथ गैंगरेप, 17 आरोपी गिरफ्तार

बिहार के गया में मां-बेटी के साथ गैंगरेप, 17 आरोपी गिरफ्तार

पटना: बिहार में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला गया जिले के गुरारू बाजार का है. जहां आरोपियों ने नाबालिग बच्ची और उसकी मां के साथ गैंगरेप किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम की है. पुलिस के अनुसार घटना के समय नाबालिग बच्ची अपनी मां और पिता के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी. इसी दौरान करीब 20 युवकों ने पहले बच्ची के पिता की मोटरसाइकिल रोकी और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता बच्ची के पिता को पास के पेड़ पर बांध दिया और बारी-बारी से बच्ची और उसकी मां के साथ गैंगरेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बाद में इस पूरी घटना की जानकारी पीड़िता द्वारा कोच थाना प्रभारी को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही गया पुल
दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच, भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया

दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच, भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया

नई दिल्ली, बेंगलुुरु में भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेल गया। इस टेस्ट मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान को भारत ने एक पारी और 262 रन से हराया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ सिर्फ दो दिनों में ही टेस्ट मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान की बल्लेबाजी आई और पहली पारी में पूरी टीम सिर्फ 109 रन पर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 365 रन की बढ़त मिली। पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त के आधार पर भारत ने अफगानिस्तान को फॉलोआन खेलने पर मजबूर कर दिया और दूसरी पारी में मेहमान टीम 38.4 ओवर में सिर्फ 103 रन पर ऑल आउट हो गई। टेस्ट मैच में ये भारत की सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले भारत ने वर्ष 2017 में बांग्लादेश को पारी और 239 रन से हराया था। इस मैच में भारतीय ब
तमिलनाडु के 18 बागी विधायकों को फिलहाल राहत, फैसले पर बंटी हाईकोर्ट जजों की राय

तमिलनाडु के 18 बागी विधायकों को फिलहाल राहत, फैसले पर बंटी हाईकोर्ट जजों की राय

18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. इस मुद्दे पर दोनों जजों की राय अलग थी. मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने विधायकों की अयोग्यता बरकरार रखी है. जबकि जस्टिस एम सुंदर ने इसे रद्द करने का फैसला सुनाया. फिलहाल इस मामले को तीन जजों की हायर बेंच को ट्रांसफर किया गया है. आखिरी फैसला आने तक तमिलनाडु में कोई उपचुनाव नहीं करवाए जाएंगे. इन सभी विधायकों को अन्नाद्रमुक के बागी नेता टीटीवी दिनाकरण के साथ वफादारी निभाने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इस फैसले का असर मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार की स्थिरता पर भी पड़ सकता था. अगर कोर्ट स्पीकर के फैसले को गलत ठहराती तो विधानसभा में मौजूदा सरकार को बहुमत सिद्ध करना पड़ता. ऐसे में पलानीस्वामी को विधायकों की पर्याप्त संख्या जुटाने मे
सुसाइड नोट में भय्यूजी ने लिखा, विनायक संभालेगा संपत्ति, आश्रम और वित्तीय शक्तियां

सुसाइड नोट में भय्यूजी ने लिखा, विनायक संभालेगा संपत्ति, आश्रम और वित्तीय शक्तियां

इंदौर में आत्महत्या करने वाले संत भय्यूजी महाराज के सुसाइड नोट के दूसरे पन्ने में उन्होंने अपने सारे आश्रम, प्रॉपर्टी और वित्तीय शक्तियां अपने वफादार सेवादार विनायक को दी हैं. भय्यूजी ने लिखा है कि वे विनायक पर ट्रस्ट करते हैं, इसलिए उसे ये सारी जिम्मेदारी देकर जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि वे बिना किसी दबाव के ये सब लिख रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को उनकी मौत के बाद उनके घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की वजह तनाव और पारिवारिक कलह बताया. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा- मैं जा रहा हूं. साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट में परिवार की जिम्मेदारी संभालने की अपील की है. इंदौर में मंगलवार को भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मार ली थी. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने आत्महत्या के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्व
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, हालचाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन सिंह

अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, हालचाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत मंगलवार को स्थिर बनी हुई है। उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को भर्ती कराया गया।भाजपा के 93 वर्षीय नेता के बारे में रात आठ बजे एम्स की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ''उनकी हालत स्थिर है। इलाज का उनपर असर हो रहा है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनपर नजर बनाए हुए है।'' एम्स ने पहले कहा था कि उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायटिक्स दिए जा रहे हैं। संक्रमण के नियंत्रण में आने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। सूत्र ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का कल डायलिसिस हुआ था। वह अभी भी एम्स के कार्डियोथोरैकिक क
नीरव मोदी और परिवार के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी

नीरव मोदी और परिवार के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी

मुंबई पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर विदेश भागे हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। यहां एक विशेष कोर्ट ने मंगलवार को मोदी और उसके परिवार के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया है। कोर्ट ने यह वॉरंट पिछले महीने दाखिल की गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट पर फैसला लेते हुए जारी किया है। ईडी पिछले हफ्ते कोर्ट के पास संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ वॉरंट हासिल करने पहुंचा था। स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग ऐक्ट जज सलमान आजमी ने नीरव और दस अन्य लोगों के खिलाफ वॉरंट जारी किए हैं। इनमें नीरव के परिजन शामिल हैं। ईडी ने पिछले महीने पंजाब नैशनल बैंक से 13000 करोड़ रुपये धोखाधड़ी के मामले में नीरव और 23 अन्य लोगों के खिलाफ 12000 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें नीरव के पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता, भाई निशाल मोदी शामिल हैं। ईडी ने इन सभी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, विपक्षी दलों का महागठबंधन जनता की भावना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, विपक्षी दलों का महागठबंधन जनता की भावना

मुंबई महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने की कवायद को जनता की भावना बताया है। पीएम मोदी और सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी देश के संविधान और अन्य संस्थानों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ‘ऐसी भावना ना केवल बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों बल्कि जनता की भी है कि महागठबंधन बने जो बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके।’ बहरहाल, उन्होंने यह पूछे जाने पर चुप्पी साध ली कि विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा। राहुल ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी देश के संविधान और संस्थानों पर हमले कर रहे हें।’ उन्होंने कहा कि लोगों के सामने यह