
हर चीज के लिए सरकार पर निर्भर न रहें प्रधान जी बदलें गांव की तस्वीर : योगी
वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र के हरेक गांव का चहुमुखी विकास हो। गांव-गांव में नाली, खड़ंजा, हैंडपंप, एलईडी स्ट्रीट लाइट, सीसी कैमरे, शिक्षाप्रद पेंटिंग, पौधरोपण और डस्टबिन लगे हों जिससे कि गांव का मूल स्वरूप चमकता मिले। यह सपना तभी धरातल पर उतरेगा जब गांव के प्रधान खुद को बदलेंगे। उन्हें यह समझना होगा कि उनकी जिम्मेदारी विधायकों से भी ज्यादा है। उन्हें समझना होगा कि हर काम के लिए सरकार पर निर्भर न हों, उनकी और लोगों की भी जिम्मेदारियां हैं। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि प्रधान जी ग्रामीणों संग मिलकर काम करें, अवश्य गांवों की तकदीर-तस्वीर बदली नजर आएगी।
सरकारों के काम का 45 मिनट बखान
बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री - ग्राम प्रधान स