Tuesday, July 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

आरएसएस से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की पहल।

मुंबई राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) रमजान के मौके पर मुंबई में इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रहा है। 4 जून को सहयाद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली इस पार्टी में इस्लामिक देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसा पहली बार है कि आरएसएस की तरफ से मुंबई में कोई इफ्तार पार्टी रखी जा रही है. एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक विराग पचपोरे का कहना है, '30 देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय से जुड़े 200 प्रतिष्ठित लोगों को इस इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा गया है। इसके अलावा दूसरे समुदायों से जुड़े 100 मेहमानों के भी इस आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है।'मुस्लिम समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने के लिए 2015 में आरएसएस की ओर से ऐसे आयोजनों की शुरुआत हुई थी। पीएम आवास में ऐसी पार्टियों आयोजित न करने के प
चुनाव आयोग एक राजनीतिक पार्टी के तवायफ की तरह कर रहा है काम: शिवसेना

चुनाव आयोग एक राजनीतिक पार्टी के तवायफ की तरह कर रहा है काम: शिवसेना

मुंबई पालघर लोकसभा उपचुनाव को लेकर शिवसेना ने चुनाव आयोग के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। 28 मई को पालघर में लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग हुई थी। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में होने के बावजूद इस चुनाव में शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमारे लोगों ने पालघर उपचुनाव में बीजेपी के लोगों को रंगे हाथ नोट बांटते पकड़ा था लेकिन चुनाव आयोग ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। अगर चुनाव आयोग ऐसा ही पूरे देश में कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह एक राजनीतिक पार्टी के 'तवायफ' की तरह काम कर रहा है।' मतदान के आंकड़ों से बीजेपी के लिए चिंता? सोमवार को हुए मतदान के आंकड़े बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाले हैं। छह विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बने पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान विक्रमगड में हुआ है।
पेट्रोल-डीजल पर राहत या मजाक: कीमतों में 1 पैसे की गिरावट पर राहुल का मोदी सरकार पर हमला

पेट्रोल-डीजल पर राहत या मजाक: कीमतों में 1 पैसे की गिरावट पर राहुल का मोदी सरकार पर हमला

नयी दिल्ली देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। बुधवार को जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महज एक पैसे की कटौती की गई तो कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री आपने अगर एक पैसे कीमत कम कर मजाक करने की कोशिश की है तो यह बचकाना है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए लिखा कि यह उनके फ्यूल चैलेंज का उचित जवाब नहीं हुआ। आपको बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने ट्विटर पर उनके मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लिया था। इसपर राहुल ने निशाना साधते हुए पीएम मोदी को फ्यूल चैलेंज दिया था। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई एक पैसे की कटौती ने राहुल को एक बार फिर हमलावर होने का मौका दे दिया। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के दूसरे नेता भी मोदी सर
पूर्व चीफ जस्टिस नासिर-उल-मुल्क पाकिस्तान के कार्यवाहक PM नियुक्त

पूर्व चीफ जस्टिस नासिर-उल-मुल्क पाकिस्तान के कार्यवाहक PM नियुक्त

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस नासिर-उल-मुल्क को सोमवार को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के साथ प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने यह घोषणा एक संयुक्त प्रेस वार्ता में की.अब्बासी ने कहा, "हमने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए एक उम्मीदवार का चयन किया है, जो आगामी आम चुनाव में लोकतांत्रिक भूमिका निभाएगा." उन्होंने कहा कि प्रत्येक नाम पर चर्चा की गई और उन नामों में एक नाम तय किया गया. यह वह नाम है, जिस पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता.शाह ने कहा, "किसी ने भी नाम पर आपत्ति नहीं जाहिर की. हमने उनके नाम का चुनाव योग्यता के आधार पर किया है." डॉन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, इस प्रतिष्ठित पद के लिए नाम तय करने में सरकार और विपक्ष को छह बैठकें करनी पड़ीं. इससे पहले दोनों पक्षों के बीच आमसहमति की कमी थी. न्यायम
फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंकों से कर्ज लेकर पार कर दिये करोड़ों, पुलिस कर रही है तलाश

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंकों से कर्ज लेकर पार कर दिये करोड़ों, पुलिस कर रही है तलाश

मुंबई: बैंकों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्ज लेकर कथित धोखाधड़ी करने वाले 36 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वह कर्ज लेकर बाद में भुगतान करने में आनाकानी करता था. कसरावाड़ावली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता ढोले ने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपना नाम बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता है और फिर बैंक से कर्ज लेता है. पुलिस ने स्थानीय अदालत के निर्देश पर कल इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की. यह निर्देश ठाणे में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के अदालत में शिकायत करने के बाद जारी किया गया. पुलिस आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार व्यक्ति ने बैंक से दिसंबर 2014 में 49.76 लाख रुपये का एक कार कर्ज, जनवरी 2015 में 1.16 करोड़ रुपये का आवास ऋण और मार्च 2015 में 50 लाख रुपये का निजी कर्ज दिया गया है. ढोले ने कहा कि उसने कुछ समय तक ऋण की किश्तों का भुगतान किया और बाद में
वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी, देश के लिए खतरे की घंटी: संजय राउत

वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी, देश के लिए खतरे की घंटी: संजय राउत

मुंबई सोमवार को लोकसभा सी दो सीटों के लिए उप चुनाव में बड़े पैमाने पर वोटिंग मशीनों गड़बड़ी को शिवसेना ने देश के लिए खतरे की घंटी बताया है। शिवसेना नंता संजय राऊत ने कहा, 'पहले बूथ लूटे जाते थे और फर्जी मतदान होता था। संजय राऊत ने कहाअ ब, ईवीएम की चाबी और रिमोट हाथ में लेकर कुछ लोग चुनाव लड़ते हैं।' उन्होंने कहा,'यह देश के लिए खतरे की घंटी है। यह ईवीएम घोटाला इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी सत्ता में हैं।' राऊत ने आरोप लगाया कि जानबूझकर पुरानी पड़ चुकी ईवीएम मशीनें पालघर चुनाव के लिए लाई गईं। आपको बता दें कि सोमवार को महाराष्‍ट्र और यूपी में उपचुनाव थे। इस दौरान चुनाव आयोग ने अध‍िक गर्मी पड़ने से वीवीपैट मशीन खराब होने की बात कही ज‍िसे व‍िपक्ष ने चुनावी खेल करार द‍िया। कई दल चुनाव आयोग की इस बात का खंडन करते हुए चुनाव में षड्यंत्र करने का आरोप लगा रहे हैं।
छात्रा ने लगाया 57 वर्षीय इंजिनियरिंग संस्थान के प्रफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप

छात्रा ने लगाया 57 वर्षीय इंजिनियरिंग संस्थान के प्रफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप

मुंबई मांटुगा स्थित प्रख्यात इंजिनियरिंग संस्थान में पढ़ने वाली 22 साल की छात्रा ने संस्थान में कार्यरत एक प्रफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस विद्यार्थी इकाई के मुंबई अध्यक्ष अमोल मातेले ने बताया कि पीड़िता को आरोपी प्रफेसर किसी बहाने से अपने विभाग में बुलाया करता था। आरोप है कि 18 मई को प्रफेसर ने उसे किसी फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया और कार्यालय में बैठाकर कर रखा। घर पहुंच कर पीड़िता ने परिजन को इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजन ने संस्थान के निदेशक से घटना की शिकायत की। मातले ने संस्थान के निदेशक से मिलकर आरोपी प्रफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई करने की मांग की। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, घटना वाले दिन संस्थान बंद होने और छात्र-छात्राओं के संस्थान के परिसर से चले जाने के बाद प्रफेसर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मा
छेड़छाड़ के आरोपी पुजारी को नग्न कर घुमाया, समर्थकों ने लोगों पर फेंका ऐसिड

छेड़छाड़ के आरोपी पुजारी को नग्न कर घुमाया, समर्थकों ने लोगों पर फेंका ऐसिड

बेंगलुरु बेंगलुरु में भीड़ द्वारा कानून अपने हाथ में लेने का मामला सामने आया है। महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपी एक पुजारी को बेलागावी में लोगों ने नग्न कर दिया और उनको बाजार में घुमाया। यह घटना उस वक्त हुई जब महिला से छेड़खानी कर रहा पुजारी कई बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं माना। गुस्साए लोगों ने पुजारी को पकड़ लिया और उन्हें नग्न करके सरेआम घुमाया। मंदिर के पुजारी की पहचान गोपालैया के रूप में हुई है। कुछ टीवी चैनल्स द्वारा चलाए गए विडियो में पुजारी को नग्न करके घुमाए जाते हुए देखा जा सकता है। इसके बदले में पुजारी के समर्थकों ने पुजारी को पीटने वाले पर ऐसिड फेंक दिया, जिससे कई अन्य लोग भी जल गए। एक और विडियो में देखा गया कि जले हुए लोग हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। बता दें कि बेलागावी का कपिलेश्वर मंदिर काफी चर्चित मंदिर है, इसे 'दक्षिण के काशी' के रूप में भी जाना जाता है। सैकड़ों सा
मह‍िला म‍ित्र से टीचर ने तोड़ा रिश्‍ता, सबक स‍िखाने बन गए फर्जी एसीबी अध‍िकारी, पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट

मह‍िला म‍ित्र से टीचर ने तोड़ा रिश्‍ता, सबक स‍िखाने बन गए फर्जी एसीबी अध‍िकारी, पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट

ठाणे खुद को ऐंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) का अधिकारी बताकर कुछ लोगों के निजी कोचिंग क्लास में छापा मारने और शिक्षक पर हमला करने के मामले को ठाणे की नौपाडा पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के एक महीने बाद पांच आरोपियों को पकड़ा है। इनके नाम मोहित वर्मा, मनोज कुमार प्रसाद, मिथिलेश मुखिया, सूरज पवार और मयूर राणे को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने घटना के दौरान उपयोग में लाई गई कार भी जब्त कर ली है। अप्रैल की 28 तारीख की दोपहर ठाणे शहर के तीन पेट्रोल पंप स्थित एक्सेल कॉमर्स क्लासेस में ये पांच लोग पहुंचे और खुद को एसीबी का अधिकारी बताते हुए क्लास में छापा मारने का ड्रामा किया था। उसके बाद दो आरोपियों ने शिक्षक एल्विन परेज को क्लास से बाहर बुलाकर उसकी पिटाई की। पुलिस ने जख्मी एल्विन परेज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उनकी खोजबीन कर रही थी। सीसीटीवी कैम
मुंबईकरों को म‍िलेगी राहत, 6 जून को होगी मॉनसून की दस्‍तक

मुंबईकरों को म‍िलेगी राहत, 6 जून को होगी मॉनसून की दस्‍तक

मुंबई शहर के लोगों को जल्‍द ही गर्मी से न‍िजात म‍िलने वाला है। दक्ष‍िण-पश्‍च‍िम मॉनसून 6 जून तक मुंबई में दस्‍तक देगी। इस बात की संभावना मौसम व‍िभाग (आईएमडी) ने जताई है। आईएमडी की मानें तो मॉनसून 24 घंटे में केरल के तट तक पहुंच जाएगा। इसी को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मॉनसून मुंबई और महाराष्‍ट्र में 6 जून तक पहुंच सकता है। हालांक‍ि मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्‍काईमेट के सीईओ जत‍िन स‍िंह ने बताया क‍ि, ' पूरे केरल में मॉनसून आ चुका है।' स्‍काईमेट ने भी मुंबई में मॉनसून के पहुंचने की तारीख 6 जून बताई है।